दोवारा मतगड़ना करने के नाम पर हुआ बवाल

0
1430

कन्नौज 2 नवंबर (सुरजीत सिंह कुशवाहा) सोमवार को हसेरन विकास खंड की मतगणना मढ़पुरा में स्थित महात्मागांधी इंटर कालेज में चल रही थी। मतगणना में बीडीसी वार्ड नं. 8 के प्रत्याशी घनपुरवा निवासी फेरू यादव अपने प्रतिद्वंद्वी दिगंबर यादव ब्लाक प्रमुख हसेरन से 7 वोटों से हार गए। फेरू ने मामले को लेकर पुनर्मतगणना की मांग की। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने दोबारा मतगणना शुरू करवा दी। इसके बाद भी फेरू सात वोट से पराजित घोषित किए गए। मतगणनास्थल से वापस निकलते समय दिगंबर  यादव ने समर्थकों समेत फेरू यादव को घेरकर मारपीट शुरू कर दी। भीड़ बढ़ने पर बचाव के प्रयास में सिपाही कमल मौके पर पहुंच गए। दिगंबर  यादव के समर्थकों ने ईट से हमला कर सिपाही के हाथ की अंगुली तोड़ दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस पर पुलिस ने लाठी भांजकर उपद्रवियों को भगाया। घटना की जानकारी होते हुए मौके पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी भी भारी लाव-लश्कर के साथ पहुंच गए। अधिकारियों ने फेरू  व घायल सिपाही से घटना की जानकारी ली। उसके बाद सिपाही कमल ¨ ने दिगंबर¨ यादव व उनके करीब 150 अज्ञात समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कराया। वहीं फेरू यादव ने भी दिगंबर अमर ¨ महेश  सनी गिहार, सुशील, सनी उर्फ रीतू पर मुकदमा दर्ज कराया। आरोपी ब्लाक प्रमुख व उसके समर्थकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी, लेकिन कोई हत्थे नहीं चढ़ा। एसपी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है।