धान की 6800 बोरी जप्त,कंकड़ मिट्टी मिली धान के लिये, एसडीएम ने सेम्पल, होगी लैब में जांच।

0
1392

ग्वालियर।१९ दिसंबर [सीएनआई ब्यूरो] भितरवार नगर में करैरा रोड़ स्थित दीनदयाल स्टेडियम में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के लिये बनाये गये चार केन्द्रों का निरीक्षण एसडीएम भितरवार विजयराज ने किया था। जहां गोहिन्दा खरीद केन्द्र पर कंकड़ व मिट्टी से मिली धान की बोरियां मिली थीं। जिला विपणन अधिकारी अर्पित तिवारी और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने आकर उक्त धान के सेम्पल लेकर ग्वालियर लैब में जांच के लिये भेजे। एसडीएम विजयराज ने कंकड़ मिट्टी मिली धान की 6800 बोरी जप्त की थी। एसडीएम ने चारों सोसायटियों को नोटिस दिये हैं।sdm btr dhan