नगर कोंसिल बाघापुराना के 15 वार्डो में कांग्रेस का कब्ज़ा. बिना मुकाबले के जीते सभी उमीदवार,

0
1508

मोगा 10 दिसंबर ( गुरदेव भंम ) जिला मोगा में दो नगर कोसिल एक नगर पंचायत में नाम जदगी की प्रिक्रया होने के बाद आज से चुनाव परचार शुरू हो गया है जहा अब टोटल 42 उमीदवार बाकि रह गये है और यह उमीदवार है नगर कोंसिल धर्मकोट और नगर पंचायत फ़तहेगड पंज्तूर के है अगर हम बात करे नगर कोंसिल बाघा पुराना की तो यहाँ पर 15 वार्डो के लिए 20 उमिद्वारो ने नामाकन भरे थे जिनमे 15 कांग्रेस की तरफ से चार बागी कांग्रेस और अकाली दल की उमीदवार कमलजीत कौर थी बीते दिन चार बागी कांग्रेस के उमिद्वारो के पेपर पुरे न होने के चलते उनके पेपर रद कर दिए गए और अकाली दल की उमीदवार ने अपने पेपर वापिस ले लिए बाकि जो 15 उमीदवार थे वेह सभी कांग्रेस की तरफ से थे जिनके मुकाबले में कोई भी उमीदवार न होने के कारन इन सभी 15 उमिद्वारो को विजई घोषित कर दिया गया है वही आज जब हमारी टीम ने विजेता उमिद्वारो से बाघापुराना की समस्याओं के बारे की तो यहा पर सब से बड़ी समस्या पीने के पानी की , सीवरेज ,ट्रेफिक ,पार्किंग ,बच्चो के खेलने के लिए पार्क का न होना सफाई की समस्या आदि है आइये सुनते है कितने दावे है बाघापुराना के विकास करवाने के वही उमीदवार यह भी सोच रहे है की अकाली दल ने पिछले दस सालो में कोई विकास नही किया और यह नए बने नगर कोंसिल के कोंसलर बहुत विकास करवायेगे​