नगर कौंसिल के उप प्रधान ने वार्ड नंबर 10 में इंटरलॉकिंग टाइलें लगाने का किया शुभराम्भ ।

0
1412

 

जंडियाला गुरु 1 नवंबर (कुलजीत सिंह):आज जंडियाला गुरु की वार्ड नंबर 10 में इंटरलॉकिंग टाइलें लगाने का नगर कौंसिल जंडियाला गुरु के उप प्रधान सन्नी शर्मा ने किया ।इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अकाली भाजपा गठजोड़ द्वारा जंडियाला में विकास के काम पूरे जोर शोर से चल रहे हैं ।इसके साथ जंडियाला शहर की जल्द ही नुहार बदल दी जायेगी ।सभी वार्डों में इस समय विकास के काम चल रहे है ।इन कामो में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी ।इसके इलावा ग्राउंड के स्तर को ऊंचा करने के लिए इसमें मिट्टी डलवाई जा रही है । इस मौके पर उनके साथ  मनदीप ढोट,तजिंदर सिंह चंदी ,अमन ढोट ,जसबीर सिंह जस देवीदासपुरा ,अमर सिंहः
unnamed