नगर कौसिल कोटकपूरा के कार्यसाधक अधिकारी को हिदायत

0
1242

कोटकपूरा 17 दिसंबर (मक्खन सिंह ) भाजपा के जिला मीडिया कनवीनर दीपक गर्ग द्धारा पंजाब राइट टू सर्विस कमीशन चंडीगढ़ को भेजी शिकायत के आधार पर गम्भीर नोटिस लेते हुए राइट टू सर्विस कमिश्नर स. एच. एस. ढिल्लों ने नगर कौसिल कोटकपूरा के कार्यसाधक अधिकारी को हिदायत भेजी है कि कोटकपूरा की देवीवाला रोड के निवासी लम्बे समय से स्ट्रीट लाइट को तरस रहे है. यह शिकायत पंजाब सेवा अधिकार एक्ट 2011 अधीन नोटिफाइड की गई सेवाओं की सूची में लड़ी नंबर 83 ऊपर दर्ज है इसलिए यह सेवा प्रदान करने के लिए कमीशन ने नगर कौसिल कोटकपूरा के कार्यसाधक अधिकारी को नामजद करके 10 वर्किंग दिनों का समय दिया है और इसके लिए 24 दिसंबर 2015 तक जवाब तलब किया है साथ ही डिप्टी कमिश्नर फरीदकोट को भी इस संबंद्ध में जानकारी भेजकर इस संबंद्ध अपने तौर नगर कौसिल कोटकपूरा को हिदायत भेजने के लिए लिखा है। इस संबंद्ध में जानकारी देते हुए भाजपा के जिला मीडिया कनवीनर दीपक गर्ग बताया कि देवीवाला रोड के निवासी नरेश शर्मा ,सुरिंदर मेहता ,कुलदीप शर्मा ,राजीव गांधी, संदीप कुमार, जतिंदर सिंह ज्योति , नरेंद्र कुमार, हरी राम वर्मा समेत कोटकपूरा शहर के कुछ अन्य जागरूक शहरी आदि पिछले 9 वर्षों से इस रोड पर स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिये नगर कौंसिल कोटकपूरा के पास गुहार लगा रहे। नगर कौंसिल कोटकपूरा के अधिकारी हमेशा से फंडों की कमी का वास्ता देकर टालमटोल का रवैया अपना रहे थे ,जबकि इस दरम्यान शहर में अन्य बहुत से स्थानो पर विकास के काम हुए भी थे। कुछ जागरूक शहरियों की अपील पर जब इस संबंद्ध में मैंने पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को ईमेल द्धारा सुचना भेजी तो नगर कौंसिल कोटकपूरा के कार्य साधक अधिकारी ने डिप्टी कमिश्नर फरीदकोट के कार्यालय के माध्यम उपमुख्यमंत्री कार्यालय को फण्ड आने पर स्ट्रीट लाइट लगवाने की बात कही थी। लेकिन फण्ड कब आएंगे इस बात का नगर कौंसिल कोटकपूरा के पास कोई भी उपयुक्त जवाब नहीं मिल रहा था सो मैंने इस संबंद्ध पंजाब सेवा अधिकार कमीशन के पास सुचना भेज कर कार्यवाही करने को अपील की. मेरी शिकायत की गंभीरता को समझते हुए पंजाब सेवा अधिकार कमीशन ने उपरोक्त हिदायत जारी की है, भाजपा फरीदकोट की पूरी टीम शहर निवासियों की जरूरी और गंभीर किस्म की समस्याओं का हल करवाने के लिए पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है