नगर पालिका अध्यक्ष ने किया सीसी सड़क का भूमि पूजन।

0
1357

ग्वालियर।21 दिसंबर [सीएनआई ब्यूरो]  नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सत्यप्रकाषी परसेंड़िया ने वार्ड 14 में 4 लाख 70 हजार की लागत से बन रहे सीसी रोड़ का भूमि पूजन करते हुये उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि शहर की सड़कों व गड्डों से शहरवासियों को अब जल्दी राहत मिलेगी और शहर की सारी सड़कों को सीसी व डामरीकरण कर जीर्णोद्धार कराया जायेगा। ताकि नगर वासियों को किसी भी प्रकार की परेषानी का सामना न करना करना पड़े। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, सीएमओ ऋषभ कुमार जैन, सुभाष शर्मा, राजन सिंह चौहान, सतेन्द्र यादव, अवतार सिंह अम्ब, जितेन्द्र गुर्जर, दीपक कुचिया, सुमित साहू, जगदीष मुदगल, बल्लीराम मौर्य, सुरेष पाल, जसवंत बघेल, जितेन्द्र सुमन, बालमुकुन्द आदि अनेक लोग उपस्थित थे