नन्हे बच्चों ने रन रिपब्लिक में किया आउटिंग ट्रिप,खूब लिया एन्जॉय

0
1527

नन्हे बच्चों ने रन रिपब्लिक में किया आउटिंग ट्रिप,खूब लिया एन्जॉय
चंडीगढ़ ; 6 नवम्बर ; आरके शर्मा राज /करण शर्मा ;—-
स्मार्ट माइंड्स डेस्टिनेशन के नन्हे बच्चों ने फन रिब्पब्लिक मनीमाजरा
में आउटिंग का भरपूर लुत्फ़ उठाया ! यहाँ बच्चों ने खूब गेम्ज खेलीं और
अलग अलग सवारियों का मजा लिया ! पढ़ाई से दूर दिल दिमाग सहित देह को
फुर्सत देते इस आउटिंग से हर बच्चा खूब तरोताजा महसूस करता देखा गया !
डायरेक्टर ऑफ़ स्कूल नरेश गुप्ता ने बताया इस ढंग से बच्चे नेचुरल ढंग से
हर बड़ी छोटी बात को सहज सीखते हैं और खूब एन्जॉयमेंट भी तो करते हैं ! सब
इक साथ नए खुशनुमा और बच्चों के मनपसंद खेल वेन्यू आदि मिटे हैं ! बच्चों
में समानता की भावना पनपती है और आपसी तालमेल और भाईचारे की भावना को बी
मिलता है ! रिफ्रेशमेंट के साथ साथ बच्चों ने रन रिपब्लिक एक बारे में भी
जाना और कई हैरत भरे सवाल दागे ! कुलमिला कर आउटिंग के बच्चे खूब
उत्साहित और उमंग से भरे जान पड़े ! उक्त आउटिंग ट्रिप के बारे अदिति
कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज की प्रिंसिपल आर्टिस्ट मोनिका शर्मा आभा ने कहा कि
ऐसे आउटिंग से बच्चे सहज और फ्र्रेशनेस महसूस करते और आपस में बहुत कुछ
सीखते भी हैं ! जल्दी ही ऐसा आउटिंग ट्रिप का आयोजन अदिति कलाकृति के
मस्त परिंदे क्लब के बच्चों के लिए भी आयोजित किया जायेगा !