नर्सिंग होम में नर्स के साथ डॉक्टरों ने किया दुष्कर्म का प्रयास

0
1620
Close-up of surgeon putting on surgical gloves in operating theater

कन्नौज- 30 दिसम्बर (सुरजीत सिंह कुशवाहा )गुरसहायगंज अनमोल नर्सिंग होम में नर्स के साथ डॉक्टरों ने किया दुष्कर्म का प्रयास। विरोध करने पर आरोपी दो डॉक्टरों ने नर्स की जमकर की पिटाई। आरोपी दोनों डॉक्टर फायर। पीड़ित नर्स का आरोप 100 नम्बर और 1090 पर कई बार फ़ोन करने के बावजूद नही उठा फ़ोन। पीड़ित नर्स ने किसी तरह जान बचाकर पुलिस से की शिकायत। गुरसहायगंज कोतवाली का मामला। कोतवाल संतोष कुमार व्यास ने शुरू की मामले की जॉच, आरोपी डाक्टरों की तलाश में छापेमारी।