बिहार के नवनिर्वाचित सभी 27 विधायकों व् राज्य विधान परिषद के सदस्यों ने आज यहां पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से की मुलाकात

0
1674

नई दिल्ली:19 नवम्बर (सी एन आई ) बिहार प्रदेश प्रभारी सी पी जोशी और प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अशोक चौधरी के नेतृत्व में बिहार कांग्रेस के नवनिर्वाचित सभी 27 विधायकों ने आज यहां पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और हाल ही में चुनाव में पार्टी को मिली सफलता पर बधाई देते हुए उन्हें छठ पूजा का प्रसाद भी भेंट किया।
बिहार विधानसभा के हाल में हुए चुनाव में कांग्रेस 27 सीटें जीतने में सफल हुई थी। नवनिर्वाचित विधायकों के साथ पार्टी के राज्य विधान परिषद के सदस्यों ने भी गांधी से मुलाकात की तथा अनेको विषय पर बात भी की चर्चा की। कांग्रेस ने यह चुनाव जनता दल(यू) और राष्ट्रीय जनता दल के साथ मिलकर लड़ा था तथा इस महागठबंधन ने इन चुनाव में शानदार सफलता हासिल की है। नीतीश कुमार कल पटना में शपथ ग्रहण करेंगे। उनकी सरकार में कांग्रेस के भी शामिल होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता ।