नवरात्र पर्व: मां चन्द्रधण्टा की पूजा-अर्चना

0
1612

0 शहर के मंदिरों में सुबह से शाम उमड़ते रहे श्रद्धालु
0 रात की रोशनी में अलग ही लगती है कैला देवी मंदिर की छटा
फिरोजाबाद। लाल लाल चुनरी सितारो वाली, उसे ओढ़कर आयेगी मां शेरो वाली, आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा, तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये आदि भक्ति गीतों के बोल इन दिनों हर जगह सुनाई दे रहे हैं। शहर में नवरात्र पर्व की धूम मची हुई है। हर गली हर मौहल्ले में मां के जयकारे सुनाई दे रहे हैं। हर कोई इस नवरात्र पर्व पर मां को खुश कर मनमाफिक मुरादें मांगने की तैयारी में लगा हुआ है। वहीं शहर के प्रमुख मंदिरों पर भी श्रद्धालुओं की सुबह से लेकर शाम तक ाूब भीड़ उमड़ रही है।
नवरात्र के तीसरे दिन मां के चन्द्रधण्टा स्वरूप की पूजा अर्चना घर-घर की गयी। जहां घरों में महिलाओं ने सुबह से ही अग्यारी तैयार कर अपने अपने क्षेत्र के मंदिरों पर पूजा अर्चना के लिये निकलते देखा गया। तो वहीं श्रद्धालु पुरूष भी सुबह सुबह मंगला दर्शन करने को निकल गये। शहर में कैला देवी मंदिर, काली देवी मंदिर, माता का मंदिर व अन्य कई मंदिरों पर श्रद्धालुओं का मातारानी की पूजा अर्चना के लिये सुबह से ही तांता लगा हुआ था। मंदिर पर हो रही विद्युत सजावट रात को मंदिर की सुंदरता को चार चांद लगा देती है। जिसे वहां आने वाला श्रद्धालु अपलक निहराता रहता है। नवरात्र पर्व समापन की ओर बढ़ेगा, मंदिरों पर भीड़ उतनी ही अधिक बढ़ेगी।
फोटोपरिचय-अल सुबह मंगला दर्शन के दौरान रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाता मां कैला देवी मंदिर। 4
दर्शन के राज-राजेश्वरी कैला देवी मंदिर प्रांगण में लगी भक्तों की अपार भीड़। 5