नवादा में 21 करोड़ रूपए की रकम पर आयकर विभाग का कसा शिकंजा

0
1555
 
 नवादा 28 अक्टूबर (सौरभ) :- नवादा के भोजपुरी काष्ठ कला उद्योग के बैंक खाते में जमा 21 करोड़ की राशि के संबंध में आयकर विभाग ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है. आयकर विभाग को आशंका है कि हवाला के माध्यम से पैसा चुनाव में खर्च करने के लिए कालाधन के रुप में खाते में डाला गया है.आयकर विभाग को इस बात की जानकारी प्रतिष्ठान पर छापेमारी के दौरान पता चली. खाता स्थानीय बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में है. आयकर विभाग ने बैंक अकाउंट को सील कर दिया है और मामले की जांच के लिए प्रतिष्ठान के संचालक और बैंक के अधिकारी को नोटिस दिया है. इस मामले में न तो कोई बैंक पदाधिकारी और न ही प्रतिष्ठान का सदस्य कुछ बोलने को तैयार हैं. इस संस्थान से अलग हुए एक सदस्य भोला भोजपुरी ने अपराधियों द्वारा किसी प्रकार का नुकसान पहुंचाने की आशंका जताई है.