जैतो 1 सितम्बर (मक्खन सिंह) बीती रात गाँव मधीर में नहर के पानी में तैर रही करीब 45 साल नौजवान की लाश किसी राहगीर ने देखी जिसने तुरन्त इस की सुचना जैतो की समाज सेवी संस्था गौमूख सहारा लंगर कमेटी के प्रधान नवदूप सपरा को दी नवदीप सपरा उसी वक्त अपनी टीम के सदस्य सोनू अरोड़ा, बिलू शर्मा, कशमीर सिंह, अशीश बांसल, पवन वधवा और कैशो राम ड्राइवर को साथ लेकर गाँव मधीर में नहिर पर पहुँचे और पुलिस को इस की सुचना दी जिस पर पुलिस ने करवाई करते हुए लाश को नहर से बाहर निकाला गया और सिवल अस्पताल गिदड़बाहा में पहुँचाया गया इस मोके पुलिस अफसर सुखदेव सिंह अपनी पूरी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौजूद थे लाश ज्यादा गली सड़ी होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी
जैतो 1 सितम्बर (मक्खन सिंह) बीती रात गाँव मधीर में नहर के पानी में तैर रही करीब 45 साल नौजवान की लाश किसी राहगीर ने देखी जिसने तुरन्त इस की सुचना जैतो की समाज सेवी संस्था गौमूख सहारा लंगर कमेटी के प्रधान नवदूप सपरा को दी नवदीप सपरा उसी वक्त अपनी टीम के सदस्य सोनू अरोड़ा, बिलू शर्मा, कशमीर सिंह, अशीश बांसल, पवन वधवा और कैशो राम ड्राइवर को साथ लेकर गाँव मधीर में नहिर पर पहुँचे और पुलिस को इस की सुचना दी जिस पर पुलिस ने करवाई करते हुए लाश को नहर से बाहर निकाला गया और सिवल अस्पताल गिदड़बाहा में पहुँचाया गया इस मोके पुलिस अफसर सुखदेव सिंह अपनी पूरी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौजूद थे लाश ज्यादा गली सड़ी होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी