निचलौल पुलिस ने पकड़ा बाईक लिफ्टर बताने से करती रही इंकार एसपी ने लिया संज्ञान

0
1306

मुहम्मद आरिफ महराजगंज निचलौल पुलिस ने मोटर सयेकील चोरी में दो लोगो को उठाया और मामले को दबाने में लग गई सूत्र बताते है की मामला एक लाख पचास हजार में डील भी हो गया था पर किसी ने सारी जानकारी पुलिस अधिच्छ्क महराजगंज को दे दिया और एसपी ने सज्ञान में लेकर मामले को कार्यवाही करने का कड़े निर्देस दे दिया वही सीओ निचलौल ने कहा की पुलिस वर्क कर रही है जल्द ही वर्क आउट कार एक बड़े गैंग का खुलासा किया जायेगा जबकि पुलिस के कार्य शैली पर कोई कुछ नहीं बोला जब की निचलौल पुलिस कुछ भी कहने से कतराती नजर आ रही है पुलिस का यह रवाया पुलिस को शर्मशार कर रही है पुलिस चोरो को पकड़ खुलासा करने के बजाए मामले को छुपाने और रुपये लेकर छोड़ने का कार्य करती है तो आम जन को चोरी से निजात कैसे दिलायेगी वही चेत्र्य में तरह तरह की चर्चाये हो रही है और पुलिस के इस दोहरे चरित्र की भत्सर्ना लोग कार रहे है पर निच्लैल पोलिस बेशर्मी की सारी हदे पार कर अपने करतूतों को अंजाम दे रही है वही विभाग भी कई बार ढाल बन बचाने के हर संभव प्रयास करती है हब मामला टूल पकड़ता है तब जा कर कही कार्यवाही होती है अन्यथा मामला दबा दिया जाता है और कुछ इसी तरह एक बार फिर नह्राज्गंज में देखने को मिल रहा है अब तो आने वाला समय ही तय करेगा की पोलिस पर कार्यवाही कार विभाग अपने आप को निस्पछ साबित करता है या मामले में वर्क आउट कर इतिश्री कर देता है मुहम्मद आरिफ महराजगंज उत्तेर प्रदेश