निर्वाचन अधिकारी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र देकर मतदाता सूची को दुरूस्त कराने की मांग

0
1673

बस्ती 29 नवम्बर (विवेक पाल)  बस्ती सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कटरा बुर्जुग के नागरिकों ने ओम प्रकाश के नेतृत्व में जिला निर्वाचन अधिकारी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र देकर मतदाता सूची को दुरूस्त कराने की मांग किया है।  दिये पत्र में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मतदाता सूची में मनमानी की शिकायत तत्काल प्रभाव से करते हुये कमियों की को दूर करने का आग्रह किया गया था किन्तु कोई    सुधार नहीं किया गया। अनेक मतदाताओं के नाम जैसे राम नरेश, सूर्य प्रकाश, खुशबू, इन्द्रावती देवी आदि गोसैसीपुर में मतदाता है और इनका नाम कटरा बुर्जुग की मतदाता सूची में भी शामिल है।  कटरा बुर्जुग के निसार अहमद, राम सुमेर, मोहम्मद हनीफ, रामनयन आदि ने मांग किया है कि 1 दिसम्बर को होेने वाले मतदान से पूर्व मतदाता सूची दुरूस्त करा दिया जाय अन्यथा विवाद की स्थिति सामने आ सकती है और इसका दायित्व जिला प्रशासन का ही होगा।