नेपाल में मधेश आन्दोलन उग्र रौतहट गौर में यादव समुदाय ने किया बिरोध प्रदर्शन

0
1455

चंपरण 2 नवंबर (नवेन्दु सिंह) सोमवार को रौतहट गौर में रौतहट के यादव समुदाय ने नाकाबंदी आन्दोलन को समर्थन किया और सरकार के बिरोध में लाठी फाट्ठा जुलुस निकला पुरे सदरमुकाम में ना ही पुलिस सस्त्र दिखाई दीय प्रशासन पूर्ण रूप से अपने बैरक में ही बैठी रहगइ यादव की जनसमूह को देख कर नेपाल प्रसासन बेरक से निकलने की हिमत नहीं जुटा पाई करीब 50000 की जनसँख्या में रोड पे उतरी थी आज यादव समुदाय अनगिनत टैक्टर और मोटर साईकिल से पहुचे।आज रौतहट ने रचा नया इतिहास क्योकि आज से पहले इतनी जनसँख्या में जनता रोड पे नहीं उतरी थी। सरकार माधव केपी ओली मुर्दाबाद मधेशी जिन्दावाद की नारा के साथ बीपी चौक से मैत्री पुल तक जुलुस प्रदर्सन किया।