न्यूयंगस्टार सेवा सोसायटी द्वारा नशे के खिलाफ रोड शो,कैप्म में जाकर रैलियां कर के लोगो को जागरूक करने के लिए अभियान जारी,

0
1319

अमृतसर 1 नवम्बर (धर्मवीर गिल) नशा हमेशा से पंजाब वासियों के लिए चिन्ता का विषय रहा है,लेकिन अब नोजवान वर्ग आपने तौर पर युवा वर्ग को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए गाव गाव जाकर नशे खिलाफ रोड शो,कैप्म जा रैलियां कर के लोगो को जागरूक कर रहे है इसी के चलते आज अमृतसर के स्थानीय झबाल रोड सथित वार्ड नबर 77 में न्यूयंगस्टार सेवा सोसायटी दुवारा गुरलाल सिंह की अध्यक्षता में एक कार्यकर्म का आजोजन किया गया,इस कार्यकर्म का मुख्य उदेश्य गाव के लोगो को नशे खिलाफ जागरूक करना था, इस कार्यकर्म में न्यू यंगस्टार सेवा सोसायटी के चेयरमैन सन्नी खोसला, , पीपीसीसी एंटी नारकोटिक सेल के चेयरमैन सुभाष सहगल ने विशेष तौर पर शिरकत की, इस मोके संस्था के चेयरमैन सन्नी खोसला दुवारा गुरलाल सिंह को निजुक्ति पत्र देकर न्यू यंगस्टार सेवा सोसायटी पंजाब का यूथ प्रधान नियुक्त किया गया, इस अवसर पर आये हुए गणमान्य लोगो को सुमति चिन्ह व सिरोप्यो साहिब देकर सन्मानित भी किया गया,
इस मोके पर परदीप कपूर वाईस चेयरमैन एंटी नारकोटिक सेल पंजाब,करण खोसला,धीरज गिल,मानव,विवेक प्रधान,मनीष,कान्ता देवी,रजनी बाला,सरबजीत सिंह लाटी ,मंजू,बिंदु,कुलदीप कौर,सुखमन संधू,अमनदीप सिंह,शरनजीत कौर,राजविंदर कौर,आदि लोग भी हाजिर थे,