कन्नौज 28 अक्टूबर (सुरजीत सिंह)२८ अक्टूबर (सुरजीत सिंह): मंगलबार को जब हमारी सर्वे टीम फतेहपुर व् कपूरपुर क्षेत्र का सर्वे कर रही थी तो इस क्षेत्र में कई प्रत्याशी आधा दर्जन विना परमीशन की गाड़ियों से चुनाव प्रचार कर रहे थे| जिस प्रकार से प्रशासन के आँख में धूल झोक रहे कुछ उम्मीदवार तो साफ कहते है| कि मेरा कोई कुछ नही कर सकता क्योंकि मैने क्या सभी ने गाड़ियों कि परमीशन ले ली है| लेकिन जिला प्रशासन का कहना है| कि केवल एक ही गाड़ी की परमीशन दी गई कोई तो उम्मीदवार अपने आप को इतना गरीब वताता है|कि वह चंदे से पैसा जोड़ कर चुनाव लड़ रहे फिर भी आधा दर्जन गाड़िया लेकर चुनाव प्रचार कर रहे है|कौन उम्मीदवार कितना खर्च कर रहा इसका अंदाजा जनता के बीच में जाकर ही लग पाताहै| लोग तो खेत में आलू का बीज डाल रहे और बता देते कि मे चुनाव प्रचार में घर बहुत दूर है| एक महिला प्रत्याशी से बातकि गई तो उसने वताया कि हम तो पहले घर का काम दिखती बाद में टाइम होत तौ चुनाव प्रचार में जाती है| जा बतावऊ कि जब सव लोग चुनाव में लगे रही तो घर कौन दिखी इसके बाद जब एक गाड़ी चालक से पूछा गया तो उसने वताया कि जो परमीशन मिलती है| उसी कि फोटो कापी करा ली जाती है| और दूसरी गाड़ी में लगा दी जाती है|नही तो अंन्य गाड़ियों को विना पोस्टर के साथ लेकर चलते है|जब कोई अधिकारी गाड़ी रोकता तब वता दिया जाता कि रिस्तेदारी में जा रहे है|इससे गाड़ी नही पकड़ी जाती गाड़ी नंबर है UP~77~E ~9190 प्रतियाशि का नाम है। गुलामुद्दीन खान है जो बार्ड नंबर 24 विकासखंड उमर्दा से चुनाव लड़ रहे है।कल इन्होंने एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी है।नेता जी बोले मई विधान् सभा का अधकच हूँ पुलिस मेरा कुछ भी नही क़र सकती सरकार हमारी है।जब पुलिस आए तो नेता जी मौके से भज निकले।
कन्नौज 28 अक्टूबर (सुरजीत सिंह)२८ अक्टूबर (सुरजीत सिंह): मंगलबार को जब हमारी सर्वे टीम फतेहपुर व् कपूरपुर क्षेत्र का सर्वे कर रही थी तो इस क्षेत्र में कई प्रत्याशी आधा दर्जन विना परमीशन की गाड़ियों से चुनाव प्रचार कर रहे थे| जिस प्रकार से प्रशासन के आँख में धूल झोक रहे कुछ उम्मीदवार तो साफ कहते है| कि मेरा कोई कुछ नही कर सकता क्योंकि मैने क्या सभी ने गाड़ियों कि परमीशन ले ली है| लेकिन जिला प्रशासन का कहना है| कि केवल एक ही गाड़ी की परमीशन दी गई कोई तो उम्मीदवार अपने आप को इतना गरीब वताता है|कि वह चंदे से पैसा जोड़ कर चुनाव लड़ रहे फिर भी आधा दर्जन गाड़िया लेकर चुनाव प्रचार कर रहे है|कौन उम्मीदवार कितना खर्च कर रहा इसका अंदाजा जनता के बीच में जाकर ही लग पाताहै| लोग तो खेत में आलू का बीज डाल रहे और बता देते कि मे चुनाव प्रचार में घर बहुत दूर है| एक महिला प्रत्याशी से बातकि गई तो उसने वताया कि हम तो पहले घर का काम दिखती बाद में टाइम होत तौ चुनाव प्रचार में जाती है| जा बतावऊ कि जब सव लोग चुनाव में लगे रही तो घर कौन दिखी इसके बाद जब एक गाड़ी चालक से पूछा गया तो उसने वताया कि जो परमीशन मिलती है| उसी कि फोटो कापी करा ली जाती है| और दूसरी गाड़ी में लगा दी जाती है|नही तो अंन्य गाड़ियों को विना पोस्टर के साथ लेकर चलते है|जब कोई अधिकारी गाड़ी रोकता तब वता दिया जाता कि रिस्तेदारी में जा रहे है|इससे गाड़ी नही पकड़ी जाती गाड़ी नंबर है UP~77~E ~9190 प्रतियाशि का नाम है। गुलामुद्दीन खान है जो बार्ड नंबर 24 विकासखंड उमर्दा से चुनाव लड़ रहे है।कल इन्होंने एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी है।नेता जी बोले मई विधान् सभा का अधकच हूँ पुलिस मेरा कुछ भी नही क़र सकती सरकार हमारी है।जब पुलिस आए तो नेता जी मौके से भज निकले।