पंजाब आंगनवाड़ी यूनियन के महिला वर्करों ने दिया विशाल रोष धरना, डिप्टी कमीशनर दफ़्तर के बाहर 3 घंटे तक रोड जाम,

0
1249

कपूरथला 3 नवम्बर ( निर्मल सिंह ) पंजाब शिक्षा विभाग की और से सरकारी प्राईमरी स्कूलों में प्री – प्राईमरी शिक्षा शुरू करने के फैसले के विरोद में पंजाब आंगनवाड़ी यूनियन के महिला वर्करों ने जिला कपूरथला अध्यक्ष सुरजीत कौर की अध्यक्षता में कैबिनेट मंत्री पंजाब राणा गुरजीत सिंह के अपने विधान सभा क्षेत्र कपूरथला मै अपनी मांगो को लेकर विशाल रोष धरना डिप्टी कमीशनर दफ़्तर के बाहर 3 घंटे तक रोड जाम कर पंजाब प्रदेश के मुख्मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ,कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह शिक्षा सक्तर किशन कुमार के ख़िलाफ़ पिट स्यापा रोष पर्दशन धरना दे कर अपनी मांगे मांगी ! आंगनवाड़ी यूनियन के महिला वर्करों ने चेतावी देते हुए कहा कि जल्द ही यूनियन की और से प्रदेश के मुख्मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ,कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह की कोठी का घेराव करने की बात कही —–