पंजाब कांग्रेस में बड़ा फेरबदल,कैप्टन बने कांग्रेस कमाण्डर
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /मोनिका शर्मा /एनके धीमान ;——-पंजाब कांग्रेस में कयासों की खलबली थम चुकी है और हाई कमान ने सूबे की कमान सीधे कैप्टन अमरेंद्र सिंह पूर्व सूबा कांग्रेस प्रधान और पूर्व मुख्यमंत्री को सौंप दी है ! मानो है हाई कमान ने मोहर लगा दी है अगला चुनाव कैप्टन ही जीत कर पार्टी की झोली में डालने की हिम्मत और दूरदर्शिता रखते हैं ! आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की सर्वे सर्वा सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कैप्टन को सूबा कांग्रेस कमेटी का कमांडर बनाया है ! आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव जनार्धन द्धिवेदी ने जारी प्रेस रिलीज के जरिये ये घोषणा की है ! आज जारी उक्त प्रेस रिलीज मुताबिक पूर्व प्रधान प्रताप सिंह बाजवा और विपक्ष के नेता सुनील जाखड़ से इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया गया है ! और अब पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन अमरेंद्र सिंह सांसद को बनाया गया है ! और लाल सिंह एम एल ऐ को सीनियर वाइस प्रधान ! एमपी कम्पैन कमेटी की चेयरपर्सन बनाया गया है ! सोनी की नियुक्ति वर्ष 2017 में होने विधान सभा आम चुनावों के मद्देनजर की गई है ! साधु सिंह धर्मसोत एम एल ऐ वाइस चेयरमेन रवनीत सिंह बिट्टू एमपी कन्वीनर केम्पेन कमेटी बनाये गए हैं ! इस वक़्त कांग्रेस की ये फेरबदल बहुत जरूरी समझी जा रही थी ताकि निर्जीव पड़ती पार्टी में नई जान फूंकी जा सके ! जहाँ राजा कैप्टन अमरेंद्र सिंह के महलों और हल्के सहित समूचे पटियाला में ख़ुशी का तांडव हो रहा वहीँ विपक्ष के चेहरे फीके नजर आने शुरू हो गए हैं ! बताते चलें कैप्टन सिंह का एक डायलॉग सोटा फेर दियांगे और मांजा मांज दियांगे—-काफी प्रचलित हैं ! हाल ही में एमपी महारानी परनीत कौर के बैंक खाते और स्विस बैंक और स्थानीय सीबीआई से संबंधित न्यूज़ ने भी चारों और खूब हो हल्ला मचाया हुआ है ! ऐसे में राजसी खानदान के हिस्से बड़ी उपलब्धि अच्छी संजीवनी सिद्ध होगी !
=====================================================
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह और एमपी सम्बिका सोनी चेयरपर्सन केम्पेन कमेटी कांग्रेस पंजाब —आरके शर्मा राज
———————————————————
पंजाब कांग्रेस में बड़ा फेरबदल,कैप्टन बने कांग्रेस कमाण्डर
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /मोनिका शर्मा /एनके धीमान ;——-पंजाब कांग्रेस में कयासों की खलबली थम चुकी है और हाई कमान ने सूबे की कमान सीधे कैप्टन अमरेंद्र सिंह पूर्व सूबा कांग्रेस प्रधान और पूर्व मुख्यमंत्री को सौंप दी है ! मानो है हाई कमान ने मोहर लगा दी है अगला चुनाव कैप्टन ही जीत कर पार्टी की झोली में डालने की हिम्मत और दूरदर्शिता रखते हैं ! आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की सर्वे सर्वा सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कैप्टन को सूबा कांग्रेस कमेटी का कमांडर बनाया है ! आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव जनार्धन द्धिवेदी ने जारी प्रेस रिलीज के जरिये ये घोषणा की है ! आज जारी उक्त प्रेस रिलीज मुताबिक पूर्व प्रधान प्रताप सिंह बाजवा और विपक्ष के नेता सुनील जाखड़ से इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया गया है ! और अब पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन अमरेंद्र सिंह सांसद को बनाया गया है ! और लाल सिंह एम एल ऐ को सीनियर वाइस प्रधान ! एमपी कम्पैन कमेटी की चेयरपर्सन बनाया गया है ! सोनी की नियुक्ति वर्ष 2017 में होने विधान सभा आम चुनावों के मद्देनजर की गई है ! साधु सिंह धर्मसोत एम एल ऐ वाइस चेयरमेन रवनीत सिंह बिट्टू एमपी कन्वीनर केम्पेन कमेटी बनाये गए हैं ! इस वक़्त कांग्रेस की ये फेरबदल बहुत जरूरी समझी जा रही थी ताकि निर्जीव पड़ती पार्टी में नई जान फूंकी जा सके ! जहाँ राजा कैप्टन अमरेंद्र सिंह के महलों और हल्के सहित समूचे पटियाला में ख़ुशी का तांडव हो रहा वहीँ विपक्ष के चेहरे फीके नजर आने शुरू हो गए हैं ! बताते चलें कैप्टन सिंह का एक डायलॉग सोटा फेर दियांगे और मांजा मांज दियांगे—-काफी प्रचलित हैं ! हाल ही में एमपी महारानी परनीत कौर के बैंक खाते और स्विस बैंक और स्थानीय सीबीआई से संबंधित न्यूज़ ने भी चारों और खूब हो हल्ला मचाया हुआ है ! ऐसे में राजसी खानदान के हिस्से बड़ी उपलब्धि अच्छी संजीवनी सिद्ध होगी !
=====================================================
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह और एमपी सम्बिका सोनी चेयरपर्सन केम्पेन कमेटी कांग्रेस पंजाब —आरके शर्मा राज
———————————————————