पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों के कर्जे माफ करने के किए वादे पर ख़रा ना उतरने के विरोध में पूरे पंजाब भर में बीजेपी द्वारा जिला हेडक्वार्टरो पर धरना देने का किया ऐलान।

0
1550

फाजिल्का 11 जनवरी (सुरिन्द्रजीत सिंह)सत्ता में आई कांग्रेस पार्टी की सरकार द्वारा अपने घोषणापत्र में किसानों का कर्ज माफ करने की किए वादे पर खरा ना उतरने के विरोध में बीजेपी द्वारा पंजाब भर के सभी शहरों में जिला स्तर पर जिला हेड क्वार्टरो पर धरना देने का एलान किया गया है जहां इस 16 जनवरी को जिला स्तर पर धरना देने की घोषणा करते हुए पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री चौधरी सुरजीत कुमार ज्याणी द्वारा एक प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार किसानों से धोखा करके सत्ता हासिल की है जिस पर पूरी कांग्रेस पार्टी की सरकार पर 420 का मामला दर्ज करना चाहिए और मौजूदा सरकार को डिसमिस करना चाहिए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लोगों को झूठे वादे करके सत्ता हासिल की गई है और जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया उन्होंने कहा कि आज करीब 300 दिन होने को आए हैं पंजाब में कांग्रेस की सरकार बने को जिस दौरान इन 300 दिनों में 3 सौ :50 से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है और यह पूरे देश के इतिहास में पहली ऐसी सरकार है जिसके इतने दिन के कार्यकाल में इतने किसानों ने आत्महत्या की हो सरकार द्वारा किसानों के कर्ज माफ करने की बजाय उल्टा बैंकों द्वारा ही किसानों के घरों के आगे धरने देकर किसानों को जलील किया जा रहा है उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी ने लोगों के साथ विश्वासघात किया है जिसका विरोध भारतीय जनता पार्टी द्वारा धरना देकर किया ।
वही इस प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी के पंजाब मीडिया प्रभारी ने कहा कि पंजाब में आज हालात इस कदर बदतर हो चुके हैं कि हर एक वर्ग मौजूदा सरकार से तंग आ चुका है चाहे वह व्यापारी हो जा युवा हो या स्टूडेंट या युवा पीड़ी सभी आज कांग्रेस पार्टी से तंग है उन्होंने कहा कि आज 297 दिन हो चुके हैं पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनी को लेकिन इतने दिनों में 300 से ज्यादा किसानों द्वारा आत्महत्याऐ करने का रिकॉर्ड है उन्होंने कहा कि पंजाब जोकि हरित क्रांति के रूप में जाना जाता था आज यही पंजाब आत्महत्याओं के रूप में पहले नंबर पर जाना जाता है उन्होंने कहा कि बीते दिनों स्वतंत्रता सेनानी के पोत्रे सहित 5 किसानों ने कर्जा माफी की लिस्ट में नाम ना आने के कारण आत्महत्याऐ की है और दूसरी तरफ परल ग्रुप के मालिक सुखदेव सिंह भंगू जो कि किसी मामले में जेल में बंद है उसका 176 हजार 214रूपये का कर्ज माफ किया गया है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार इन किसानों की आवाज को सरकार तक पहुंचाएगी और इसके लिए जो भी संघर्ष करना पड़ेगा वह किया जाएगा।
वही बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला इंचार्ज चौधरी विष्णु भगवान डेलू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार इतने दिनों में किसानों की समस्याएं हल नहीं कर पाई जिसके विरोध में आने वाली 16 जनवरी को पंजाब भर के जिला हेड क़वाटरौ में धरने दिये जाएंगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार ने लोगों से झूठ बोल कर सत्ता हासिल की है और जनता से किए वादे पूरे नहीं किए आज पूरा किसान वर्ग कांग्रेस पार्टी की सरकार से दुखी है और भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ धरना देकर रोष प्रदर्शन किया जाएगा।