लुधियाना 20 अक्टूबर (जैस्मीन बेदी ) पंजाब में जब से शरारती तत्वों द्वारा श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के पवन स्वरूप की बेअदबी करने का मामला प्रकाश में आया है तभी से ही अनेको सिख सगठनो के साथ ही हिन्दू व् मुस्लिम सुमदाय भी एकजुट होते हुए सरकार से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है लेकिन सरकार फरीदकोट में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के पावन स्वरूप की बेअदबी पर शांत मयी ढंग से रोष प्रकट कर रहे सिख संगतो पर ही लाठी चार्ज व् गोलियों की बौछार शुरू कर दी जिस से अब तक दो गुरु के प्यारे शहीदी दे चुके है टीम इन्साफ के बैंस भाइयो ने पंजाब सरकार की नीतियों पर विरोध जताते हुए एक प्रेस कांफ्रेंस में समस्त टीम इन्साफ के कार्यकर्ता सिख सगठन व् हजारो पंजाब वासी को 21 अक्टूबर प्रात 9 बजे चण्डीगढ़ रोड वर्धमान मिल्स के समीप से एकत्रित होते हुए जनसमूह चण्डीगढ़ में बादल की कोठी का घेराव करते हुए इस्तीफे की मांग करेंगे इस अवसर पर उनके साथ दलजीत सिंह ग्रेवाल परमिंदर सिंह सोमा,गुरप्रीत सिंह खुराना ,रंजीत सिंह उभी सर्वजीत सिंह व् जसविंदर सिंह खालसा भी उपस्थित थे
लुधियाना 20 अक्टूबर (जैस्मीन बेदी ) पंजाब में जब से शरारती तत्वों द्वारा श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के पवन स्वरूप की बेअदबी करने का मामला प्रकाश में आया है तभी से ही अनेको सिख सगठनो के साथ ही हिन्दू व् मुस्लिम सुमदाय भी एकजुट होते हुए सरकार से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है लेकिन सरकार फरीदकोट में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के पावन स्वरूप की बेअदबी पर शांत मयी ढंग से रोष प्रकट कर रहे सिख संगतो पर ही लाठी चार्ज व् गोलियों की बौछार शुरू कर दी जिस से अब तक दो गुरु के प्यारे शहीदी दे चुके है टीम इन्साफ के बैंस भाइयो ने पंजाब सरकार की नीतियों पर विरोध जताते हुए एक प्रेस कांफ्रेंस में समस्त टीम इन्साफ के कार्यकर्ता सिख सगठन व् हजारो पंजाब वासी को 21 अक्टूबर प्रात 9 बजे चण्डीगढ़ रोड वर्धमान मिल्स के समीप से एकत्रित होते हुए जनसमूह चण्डीगढ़ में बादल की कोठी का घेराव करते हुए इस्तीफे की मांग करेंगे इस अवसर पर उनके साथ दलजीत सिंह ग्रेवाल परमिंदर सिंह सोमा,गुरप्रीत सिंह खुराना ,रंजीत सिंह उभी सर्वजीत सिंह व् जसविंदर सिंह खालसा भी उपस्थित थे