पंजाब के सोशल मिडिया के पत्रकारों में उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार के प्रति भारी गुस्सा,पंजाब का सोशल मीडिया शहीद पत्रकार जोगिंद्र सिंह व् यु पी के पत्रकारों के साथ

0
1713

पंजाब के सोशल मिडिया के पत्रकारों में उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार के प्रति भारी गुस्सा
पंजाब का सोशल मीडिया शहीद पत्रकार जोगिंद्र सिंह व् यु पी के पत्रकारों के साथ
लुधियाना 13 मार्च (सी इन आई) देश के अधिकतर नेताओ ने माफिया को साथ ले कर चलने की जो शुरआत की है और जिस तरह से आज माफिया को राजनैतिक नेताओ का सरक्षण मिल रहा है उस से राज्य व् केंद्र सरकारों के प्रति जनता का क्रोध बढ़ता ही जा रहा है माफिया की वजह से कई अनेको केंद्र व् राज्य सरकारों के कर्मचारी व् अधिकारी भी अपनी जान गवा चुके है पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता से मंत्री बने राम मूर्ति वर्मा ने आपने किये गुनाह की सचाई को उजागर करने वाले ईमानदार पत्रकार जोगिंद्र सिंह पर पुलिस में दाखिल गुंडा तत्वों के सहयोग से जिस तरह घर में घुस कर उस के ऊपर पैट्रोल डालते हुए जिन्दा जलाया गया उस की जितनी भी घोर निन्दा की जाये कम है पंजाब के सोशल मिडिया के पत्रकारों में उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार के प्रति भारी गुस्सा पाया जा रहा है उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार शायद ये भूल गई है की आज शोशल मिडिया की ताकत व् पोटर्ल वेब चैनल के पत्रकारों ने जो अपना स्थान सच्चाई को उजागर करने के लिए देश की जनता के दिलो में बनाया है उसे दुनिया की कोई सरकार खरीद नहीं सकती उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे हमलो पर सरकार की और से उचित कदम ना उठाये जाने व् मंत्री को बचाने और पद से ना हटाये जाने के कारण पत्रकार कभी भी चुप हो कर बैठने वाले नहीं है पंजाब से मिडिया नेटवर्क आफ इण्डिया के सेंकडो पत्रकारों के साथ देश के हजारो सोशल मिडिया के पत्रकार भी उत्तर प्रदेश के पत्रकारों द्वारा लिए गेय फैसले के साथ है