पंजाब को नशा मुक्त बना कर ही रहेंगे चाहे इस के लिए कोई भी कीमत अदा करनी पड़े

0
1592

खालड़ा 27 जून (गुरप्रीत सिंह) पंजाब में नशे के कारण हजारो नोजवानो की जिन्दगी तबाही के कगार पर पहुँच गई है इस की रोकथाम के लिए अनेको समाजिक संस्थाओ की और से केम्प लगा कर नशे से नोजवानो को राहत दिलाने की कोशिशे जारी है पंजाब में मनाये जा रहे नशा विरोधी दिवस को कामयाब करने के लिए ऐन्टी करप्शन मोर्चा की और से की जा रही कोशिशो की सभी और से सराहना की जा रही है मोर्चा के चेयरमेन अजय कुमार ने हमारे स्वाददाता को जानकारी देते हुए कहा की किसी समय में पंजाब को सोने की चिड़िया कहा जाता था जो आज नशे की चिड़िया बन कर रह गया है और सोशल मिडिया पर अनेको तरह के पंजाब के नशे को लेकर मजाक बनाया जाता है चेयरमेन ने बताया की इस समय मोर्चा के कार्यकर्ताओ द्वारा प्रधान नरेशा नन्द की अध्यक्ष्ता में नशा विरोधी पुतले फूकने जा रहे है इस अवसर पर परमिंदर सिंह हीरा व् विकर्म मसीह ने सयुक्त बयान में कहा की मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओ ने संकल्प लिया है की पंजाब को नशा मुक्त बना कर ही रहेंगे चाहे इस के लिए कोई भी कीमत अदा करनी पड़े मोर्चा की और से इस गम्भीर समस्या को लेकर D S P
हरपाल सिंह को मांगपत्र देते हुए उन्हें नशे विरोधी कार्य के लिए सभी प्रकार के सहयोग का आश्वाशन भी दिया इस अवसर पर विक्रम मसीह युवा प्रधान ,गुरप्रीत सिंह , निशान सिंह ,सतिंदर सिंह , सुरजीत सिंह सुखदेव सिंह व् अन्य सदस्य गण मौजूद थे