पंजाब में अमन शांति व् सरबत के भले के लिए, विष्णु नगर में गुरु के लंगर का आयोजन,

0
1146

लुधियाना 29 नवबर (इन्दु) श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश दिवस पर व् पंजाब में अमन शांति व् सरबत के भले के लिए,बस्ती जोधेवाल राहों रोड विष्णु नगर में गुरु के लंगर का आयोजन किया गया जहा इस वक़्त श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी महाराज की बेअदबी को मुददा बना कर जगह जगह पर दंगे फसाद की सोच लेकर अनेको समाजिक तत्व पंजाब में अशांति फैलाने का प्रयत्न कर रहर है वही अनेको गुरु के प्यारे सेवक ,वरिंदर कुमार,जस्सी (विष्णु नगर),हरजीत सिंह,मोनू,लक्की आनंद,बण्टी ,शिप्पा (गुज्जर), व् अरविंदर सिंह लंगर लगा कर शांति एवं सरबत के भले का सन्देश लोगो को घर घर तक पहुँचा रहे है इस अवसर पर.पंजाब प्रदेश कांग्रेस के सचिव दविंदर शर्मा ने इस अवसर पर युवा वर्ग के जोश को बढ़ाते हुए इस तररह के यतन करते रहने की प्रेरणा भी दी