ग्वालियर।१७ अक्टूबर [सीएनआई ] श्री गुरूग्रंथ साहिब की वेअदवी का मामला पंजाब के कोटकपुरा में किये जाने पर विरोध में उतरे सिक्खों पर पुलिस द्वारा की गई, गोली चालन में दो सिक्खों की गोली से मौत पर श्री गुरूनानक देव जी गुरूद्वारा स्टेषन रोड़ के पूर्व उपाध्यक्ष प्रताप सिंह पिपली ने प्रेस को जारी बयान में घटना की कड़ी निंदा की है। प्रताप सिंह का कहना हैं कि सिक्खों के पवित्र ग्रंथ का अपमान किसी भी तरह से नहीं सहन किया जायेगा। पंजाब सरकार और वहां की पुलिस द्वारा जो सिक्खों का दमन किया जा रहा है, उससे वे भारी आहत हैं। सिक्ख धार्मिक गं्रथ का अपमान करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग प्रताप सिंह ने की है तथा गोली बारी में मारे गये लोगों के परिजनों को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता देने की मांग पंजाब सरकार से की है।
ग्वालियर।१७ अक्टूबर [सीएनआई ] श्री गुरूग्रंथ साहिब की वेअदवी का मामला पंजाब के कोटकपुरा में किये जाने पर विरोध में उतरे सिक्खों पर पुलिस द्वारा की गई, गोली चालन में दो सिक्खों की गोली से मौत पर श्री गुरूनानक देव जी गुरूद्वारा स्टेषन रोड़ के पूर्व उपाध्यक्ष प्रताप सिंह पिपली ने प्रेस को जारी बयान में घटना की कड़ी निंदा की है। प्रताप सिंह का कहना हैं कि सिक्खों के पवित्र ग्रंथ का अपमान किसी भी तरह से नहीं सहन किया जायेगा। पंजाब सरकार और वहां की पुलिस द्वारा जो सिक्खों का दमन किया जा रहा है, उससे वे भारी आहत हैं। सिक्ख धार्मिक गं्रथ का अपमान करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग प्रताप सिंह ने की है तथा गोली बारी में मारे गये लोगों के परिजनों को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता देने की मांग पंजाब सरकार से की है।