पंजाब सरकार का नशे को छोड़ने के प्रति बड़ा कदम,सेहत मंत्री ब्रहम महिन्द्रा ने ओ पी ओ डी एसीसिड ट्रीटमेंट प्रोग्राम का किया उद्घाटन,

0
1421

मोगा 26 अक्टूबर (गुरदेव भंम) पंजाब सरकार की और से नशे के आदि युवको के इलाज और उनको दोबारा रोजगार पर डालने की रणनीति के तहत मोगा जिले के गाव जनेर में बने नशा छुडाओ केंद्र में आज पंजाब के सेहत मंत्री श्री बरहम महिन्द्रा ने ओ पी ओ डी सहियता के तहत प्रोग्राम एसीस्टेड ट्रीटमेंट का उठ्घटन किया जहा पर नशे करने वालो को नशे से रोकने के लिए हर रोज दवाई दी जाएगी इस हस्पताल में नशा छोड़ने और युवको को दोबारा अपने पेरो पर खड़े होने की ताकत देना मकसद है इस केंदर में सातो दिन मरीजो को दवाई डी जाएगी आज पंजाब में तीन केन्द्रों मोगा ,तरनतारन और अमृतसर में इसको शुरू किया गया मोगा पहुँचने पर मंत्री जी पहले जिले के उच्च अधिकारियो से मीटिंग और उन्हें दिसा निर्देश भी दिए उसके बाद वेह जनेर गाव पहुंचे
इस मोके मंत्री जी ने बतया की इस केंदर के खुलने से नशे के मरीजो को नशा छोड़ने में बहुत सहायता मिलेगी पहले इन मरीजो को हस्पताल में दाखिल किया जाता था लेकिन अब इन मरीजो को दाखिल करने के जरूरत नही पड़ेगी उन्होंने कहा इस काम के लिए स्पेशल डाक्टरों की नियुक्ति की जाएगी ताकि किसी भी समय मरीज दवाई ले सकता है डाक्टरों की नियुक्ति के बारे उन्होंने कहा की जल्दी ही डाक्टरों की भर्ती की जाएगी उन्होंने फार्मासिस्ट की भी भर्ती का भरोसा दिया,