पंजाब सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों के खिलाफ 10 दिन के अल्टीमेटम

0
1327

लुधियाना (राजकुमार) पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की और से  पंजाब सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों के खिलाफ 10 दिन के अल्टीमेटम देने के बाद  मजबूर होकर बाजवा नगर में पंजाब भर के व्यापारियों ने रोष प्रदर्शन व रोष मार्च किया उस दौरान व्यापारियों ने कहा कैप्टन सरकार पंजाब को विकास के स्थान पर विनाश की ओर ले जा रही है   पंजाब  सरकार व्यापारियों की कमर तोड़ रहे है पंजाब में महंगी बिजली,महंगा पेट्रोल लोगो की कमर तोड़ रही  रिश्वत खोर अफसर शाही पंजाब को वेल्टीनेटर पर ले जा रही है   उन्होंने ने कहा सरकार के पास व्यापारियों का दुख दर्द सुनने के लिये समय नही ह ैपंजाब के उजड़े   व्यापार उधोग को बचाने के लिये बात सुनने को तैयार नही है  मुख्यमंत्री विदेशो का दौरा करके विदेशी उधोगपतियों की पीठ ठोक रहे है सरकार गूँगी बहरी बन चुकी है पंजाब के व्यापारियों की आखरी सांस चल रही है व्यापारी वेल्टीनेटर पर चल रहे है ऑफिसर शाही ए सी कमरों में बैठ तमाशबीन बन चुके है सरकार ने चुनावी मेनिफेस्टो में किये वादों के कारण व्यापारियों ने सरकार बनवाई वही सरकार व्यापारियों का खून चूस रही है सरकार ना तो  बिजली के रेट कम कर रही न ही पट्रोल के रेट  न ही बेरोजगारी खत्म कर रही है 9 हजार करोड़ रुपये के करीब सब्सिडी बड़े बड़े किसानों को दे रही है शहरवासियों के साथ सोतला व्यहार कर रही है अगर ऐसा ही होता रहा तो पंजाब भर में व्यापारी धरने प्रदर्शन करने को मजबूर हो जायेगे उस दौरान महासचिव  पंजाब  सुनील मेहरा,लुधियाना चेयरमैन पवन लहर,राकेश वोहरा,विजय कपूर,पवन मल्होत्रा,रामेश महाजन,सुरिंदर कुमार,विनोद मदान, मोहिंदर विज,काला विष्ठट, सुशील महाजन,संदीप महाजन,गुलशन कुमार,परवीन कुमार,सोनू मदान व अन्य माजूद थे।