पंजाब सरकार ने 16 आईपीएस व 3 पीपीएस अफसर किये इधर उधर

0
1188

पंजाब सरकार ने 16 आईपीएस व 3 पीपीएस अफसर किये इधर उधर
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा / करण शर्मा ;—-पंजाब सरकार ने पुलिस महकमे में फिर बड़ी फेरबदल की है ! डीजीपी सुमेध सिंह सैनी के बाद ये बड़ी फेरबदल कही जा रही है पंजाब सरकार द्वारा अभी तक की ! सरकारी प्रवक्ता से मिली जानकारी मुताबिक
पंजाब गवर्नमेंट ने बाल दिवस के दिन 19 अफसरों को अपने पुराने पद छोड़ने के बाद नए पद की जिम्मेवारी थामने की फिराक में दाल दिया गया है! उक्त 19 आईपीएस अफसरों में तब्दीली लिस्ट में पहले नंबर पर एके शर्मा दूसरे नंबर पर दिनकर गुप्ता फिर एमके तिवारी रोहित चौधरी व 17 वें नंबर पर राजेश्वर सिंह व 18 वें स्वप्न शर्मा और लास्ट नंबर पर इंद्र मोहन सिंह भट्टी आईपीएस लिस्ट में शामिल हैं ! ये आदेश तुरंत प्रभाव से प्रभावी माने जायेंगे ! उक्त 19 में तीन पीपीएस हैं !