पटना 6 दिसंबर (सौरव कुमार) पटना  सोनपुर-दीघा रेल पुल के जरिए एक जनवरी से रेल सेवा की शुरूआत हो सकती है. पूर्व मध्य रेल के जीएम एके मित्तल ने मुजफ्फरपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सोनपुर से पटना तक रेलवे परिचालन के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सीआरएस के रेल पुल निरीक्षण के बाद जनवरी महीने कभी भी इस पथ पर रेल सफर शुरू हो सकता है. सोनपुर-दीघा रेल पुल के चालू हो जाने से उत्तर बिहार का इलाका सीधे राजधानी पटना से रेल सेवा से जुड़ जाएगा. पूर्व मध्य रेल के जीएम ए के मित्तल ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में हाजीपुर-रामदयालु स्टेशन के बीच रेलवे ट्रेक के दोहरीकरण का काम पूरा किये जाने का दावा किया. मित्तल ने प्रस्तावित हाजीपुर-सुगौली रेलखंड का विस्तारीकरण करते हुए अगले वित्तीय वर्ष में वैशाली तक रेलवे के विस्तारीकरण करने की जानकारी दी. जीएम ने मुजफ्फरपुर जंक्शन के बाहर आजादी से पहले चलने वाले रलवे इंजन का स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए लोकार्पण भी किया. पूर्व मध्य रेल के जीएम एके मित्तल ने बरौनी से लेकर मुजफ्फरपुर तक सोनपुर डीवीजन का निरीक्षण भी किया.
        
        पटना 6 दिसंबर (सौरव कुमार) पटना  सोनपुर-दीघा रेल पुल के जरिए एक जनवरी से रेल सेवा की शुरूआत हो सकती है. पूर्व मध्य रेल के जीएम एके मित्तल ने मुजफ्फरपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सोनपुर से पटना तक रेलवे परिचालन के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सीआरएस के रेल पुल निरीक्षण के बाद जनवरी महीने कभी भी इस पथ पर रेल सफर शुरू हो सकता है. सोनपुर-दीघा रेल पुल के चालू हो जाने से उत्तर बिहार का इलाका सीधे राजधानी पटना से रेल सेवा से जुड़ जाएगा. पूर्व मध्य रेल के जीएम ए के मित्तल ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में हाजीपुर-रामदयालु स्टेशन के बीच रेलवे ट्रेक के दोहरीकरण का काम पूरा किये जाने का दावा किया. मित्तल ने प्रस्तावित हाजीपुर-सुगौली रेलखंड का विस्तारीकरण करते हुए अगले वित्तीय वर्ष में वैशाली तक रेलवे के विस्तारीकरण करने की जानकारी दी. जीएम ने मुजफ्फरपुर जंक्शन के बाहर आजादी से पहले चलने वाले रलवे इंजन का स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए लोकार्पण भी किया. पूर्व मध्य रेल के जीएम एके मित्तल ने बरौनी से लेकर मुजफ्फरपुर तक सोनपुर डीवीजन का निरीक्षण भी किया.
         
                 
 
		





