पत्नी चाहिए तो 11 हजार रूपये देजा।

0
1656

ग्वालियर। 29 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो)कारपेंटर संजय कुमार सिंह की पत्नी के एक साल से लापता होने पर अमृतसर के मोहकमपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा रखी थी। ग्वालियर से एक महिला संदीप सिंह तोमर की पत्नी बिना नाम बताये कारपेंटर संजय कुमार को फोन कर 11 हजार रूपये देकर पत्नी ले जाने की बात फोन पर कहती थी। कई फोन आने पर परेषान होकर ग्वालियर आकर संजय ने एसपी को मामला बताया। एसपी ने फोन ट्रेस कराया कुछ ही देर बाद बातचीत होने पर पैसे लेकर पीडि़त कारपेंटर संजय सादा वर्दी में पुलिस वालों के साथ किला गेट पार्क पहुंचा, जैसे ही महिला पैसे लेने आई पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पीडि़त संजय यह देखकर हैरान हो गया कि उक्त महिला का पति संदीप सिंह तोमर उसका दोस्त निकला। संदीप को पता था कि उसकी बीबी गायब है, पकड़े जाने पर बताया कि उसे पैसों की जरूरत थी, एएसपी क्राइम प्रतिमा मैथ्यू का कहना था कि पैसों के लिये संजय को पति-पत्नी ब्लैकमेल कर रहे थे दोनों को पकड़ लिया।fraud