पानी नहीं मिल सका, अब सूखाग्रस्त ही घोषित कर दो, दिया ज्ञापन।

0
1584

ग्वालियर।१७ अक्टूबर [सीएनआई ] किसानों के एक दल ने दिल्ली जाकर नरेन्द्र सिंह तोमर से मिलकर क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। हरसी नहर से टेल पोरसन पिछोर क्षेत्र, कंचनपुर, झाड़ौली, मगरौरा, सिरोही, बरोठा, करही, धई, जनकपुर, अजयगढ़, विर्राट आदि गांवों में पानी नहीं पहुंचने से फसल सूखने के कगार पर पहुंच गई है। नहर खुली है पर दबंग पानी नहीं आने दे रहे, किसान परेषान हैं। इससे किसानों ने पानी न मिलने पर क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित कराने की मांग कर डाली। कुछ किसानों ने प्रषासन से कार्यवाही करवाकर दबंगों के बंध हटवाने की मांग की।ns tomar blu 4