पालिका ने दो रैन बसेरा चालू कर, अलाव जलवाया

0
1381

 

मऊ 16 दिसंबर (मोहमद अरशद )कड़ाके की ठण्ड व सर्दी को देखते हुए नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में बुद्धवार को नगर के दो रैन बसेरों की शुरूआत पालिका के प्रशासनिक अधिकारियों ने करा दी ताकी कड़ाके की ठण्ड में आम गरीब, रिक्शा चालकों को राहत मिल सके।
हुआ यूं कि नगर के विभिन्न अंचलों से स्टेट बैंक के मुख्य शाखा के सामने व जिला अस्पताल परिसर में स्थापित रैन बसेरा की शुरूआत की गयी ताकि लोगों को ठण्डी से राहत मिल सके।
पालिका के अधिकारी व कर्मचारी दोनों रैन बसेरा में मैट बिछाकर गद्दा लगाये गया तथा रजाई रखवाया। वहां पर एक कर्मचारी की तैनाती भी की गयी है।
इस अवसर पर कर अधीक्षक गुफरानुल हई ने बताया की पालिका के द्वारा दोनों रैन बसेरा में पर्याप्त मात्रा में रजाई उपलब्ध है। नगर के आठ स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी।
इस अवसर पर सफाई निरीक्षक राजेश झां सहित पालिका कर्मी मौजूद थे।