पावन श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वाले ग्रंथी और उसकी पत्नी को पकड़ा ,पुलिस ने किया मामला दर्ज ।

0
1525

 

जंडियाला गुरु 19 अक्तूबर (कुलजीत सिंह):  निज्जरपुरा गाँव नज़दीक जंडियाला गुरु जिला अमृतसर से ग्रंथी और उसकी पत्नी   पावन ग्रंथ साहिब के पन्ने फाड़ते काबू। द्वारा मिली जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता
सतनाम सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी गाँव निज्जरपुरा ने बताया कि वह और उसका साथी साहिब सिंह गत रात करीब 10.30बजे गुरुद्वारा के पास से गुज़र रहे थे कि अचानक उन्होने गुरुद्वारे के अंदर से कुछ आवाज़े सुनी ।इसी बीच साहिब सिंह ने खिड़की से झाँका तो देखा कि गुरूद्वारे का ग्रंथी जगदीश सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी पत्ती मेहता की नंगली वाली मेहता और उसकी पत्नी लखविंदर कौर पावन श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पन्ने फाड़ रहा था ।जबकि ग्रंथी और उसकी पत्नी ने शोर मचाना शुरू किया कि कुछ लोग गुरु ग्रँथ साहिब के साथ छेड़छाड़ करने के लिए गुरद्वारे में घुसे हैं । जबकि दोनों को शिकायतकर्ता ने मौके पर रंगे हांथो पकड़ा ।उक्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना जंडियाला में धारा 195 ए ,295एऔर 182 आई पी सी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ।