पिस्टल देने वाले का पुलिस को नहीं मिल रहा सुराग

0
1477

 

मन्दसौर 25 नवम्बर ( गोपाल दास )पुलिस ने मंगलवार को पिस्टल देने वाले की खोजबीन की। लेकिन पुलिस पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। वाही पुलिस अधिकारियो की जाँच सागर की जाँच रिपोर्ट महत्वपूर्ण मानी जा रही है। लेकिन इस रिपोर्ट को आने में पंद्रह से बिस दिन लगेंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजय प्रतापसिंह ने बताया की मृतक रमेश कुमावत को पिस्टल देने वाले के बारे में तलाश की गई। लेकिन पिस्टल किसने दी थी इसकी जानकारी नहीं लगी है। लगातार तलाश की जा रही है। अजय प्रतापसिंह ने बताया की सागर से जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कह सकेंगे।