पीएमटी घोटाला: आषीष चतुर्वेदी ने कहा टीआई ने दी जान से मरवाने की धमकी।

0
1361

ग्वालियर।२० अक्टूबर [सीएनआई ] व्यापम महा घोटाले में व्हिसिल ब्लोअर आषीष चतुर्वेदी ने झांसी रोड़ थाने के टीआई आलोक भदौरिया पर उनसे अभद्रता करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुये पुलिस अधीक्षक हरिनारायणाचारी मिश्रा से की है। उन्होंने गृहमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी षिकायत की है। आषीष का कहना हैं कि 18 अक्टूबर की रात 9 बजे टीआई ने घर आकर पुलिसिया लहजे में धमकाया। 4 दिन पहले जीआरएमसी के प्रभारी डीन डॉ0 आयंगर का ट्रांसफर रोके जाने एवं उनके भ्रष्टाचार में सहयोग किये जाने में कुछ लोगों का खुलासा किया था। इस पर टीआई ने उन्हें धमकाया था। मामले की षिकायत तुरंत आईजी आदर्ष कटियार व एसपी को फोन पर की। गृहमंत्री ने कार्यवाही का आष्वासन दिया है तथा सीसीटीबी कैमरा लगवाने और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की हैaashish chaturved pmtpmt red logo