ग्वालियर। पिछोर तिराहे पर एसडीएम डॉ0 पंकज जैन ने सूचना मिलने पर कार्यवाही करते हुये अवैध कैरोसिन के आठ ड्रम जप्त कर जांच के लिये कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संदीप पांडे को सुपुर्दगी दे दी गई। पूछताछ में चालक राजेन्द्र ने बताया कि टेªक्टर में रखे ड्रमों से केरोसिन वृहताकार संस्था पिछोर से सेवा सहकारी संस्था जरावनी व लिधौरा पर केरोसिन छोड़ने के लिये गया था और सांठगांठ कर पुनः केरोसिन वापिस बेचने के लिये ला रहा था, इस बीच एसडीएम ने अवैध केरोसिन ड्रमों को पकड़ लिया और कार्यवाही के निर्देष दिये। आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि आवष्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण बनाया गया है।
ग्वालियर। पिछोर तिराहे पर एसडीएम डॉ0 पंकज जैन ने सूचना मिलने पर कार्यवाही करते हुये अवैध कैरोसिन के आठ ड्रम जप्त कर जांच के लिये कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संदीप पांडे को सुपुर्दगी दे दी गई। पूछताछ में चालक राजेन्द्र ने बताया कि टेªक्टर में रखे ड्रमों से केरोसिन वृहताकार संस्था पिछोर से सेवा सहकारी संस्था जरावनी व लिधौरा पर केरोसिन छोड़ने के लिये गया था और सांठगांठ कर पुनः केरोसिन वापिस बेचने के लिये ला रहा था, इस बीच एसडीएम ने अवैध केरोसिन ड्रमों को पकड़ लिया और कार्यवाही के निर्देष दिये। आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि आवष्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण बनाया गया है।