पुलिस ने निकाला सड़कों पर फ्लैग मार्च।

0
1298

ग्वालियर। २१अक्तुबर [सीएनआई] डबरा में पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर फ्लैग मार्च निकालकर शक्ति प्रदर्षन किया। त्यौहार दषहरा और मोहर्रम के मध्य नजर पुलिस ने सद्भावना फ्लैग मार्च एसडीओपी सुधीर सिंह कुषवाह एवं नगर निरीक्षक संजय सिंह के नेतृत्व में नगर की प्रमुख सड़कों पर निकाला। जो सुभाषगंज सराफा बाजार सहित झांकी स्थलों से गुजरा। इस दौरान झांकियों में व्यवस्थाएं देखीं गईं। और संदिग्धों की जांच पड़ताल की गई।police fleg march