पुलिस ने पकड़े इनामी बदमाष।

0
1185

ग्वालियर। ६दिसम्बर[ सीएनआई] दतिया पुलिस अधीक्षक इरषाद अली खांन द्वारा चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान में थाना गोंदन पुलिस ने एसडीओपी आलोक शर्मा द्वारा गठित टीम द्वारा 3-3 हजार के चार फरारी बदमाष प्रिंस पुत्र हरीमोहन यादव, सोनू पुत्र कालू यादव, सुनील पुत्र रामबिहारी यादव, शानू पुत्र षिरोमन सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी गोंदन विजय सिंह लोधी एवं अन्य अधिकारियों ने मुखबिर की सूचना पर से उक्त फरार लोगों को बोक वाला कुँआ से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।arest (2)