पुलिस रेड के दौरान स्थानीय होटल में अनेक बालिक व नाबालिक लड़के लडकिया हुक्का पीते पकड़े गए।

0
1782

जालन्धर 26 अक्टूबर (राजीव धामी): आज शिवसेना समाजवादी द्वारा जालन्धर में चल रहे अवैध हुक्का बार बंद करवाओ मुहिम के तहत आज जालन्धर बस स्टैंड के नज़दीक प्रसिद्ध ग्लासी जंक्शन नामक अवैध चल रहे हुक्का बार में बस स्टैंड चोंकी की मदद से रेड की गई जिस दौरान कई बालिक व नाबालिक लड़के लडकिया हुक्का पीते पकड़े गए। इस रेड के दौरान तकरीबन 15 से 20 हुक्के पुलिस ने जप्त करते इसके साथ साथ अनेक तम्बाकू के डिब्बे भी बरामद किये , जो कि लड़के लडकिया ग्लासी जंक्शन के अंदर बैठे कर पी रहे थे।
इस दौरान बस स्टैंड चोंकी ने इंचार्ज सेवा सिंह का रवईया भी बेहद शर्मनाक रहा। जब शिवसेना समाजवादी के कार्यकर्ता बस स्टैंड चौकी में शिकायत लेकर आये तो पहले चोंकी इंचार्ज ने रेड करने से साफ इंकार कर दिया। और फिर चोंकी इंचार्ज ने जालन्धर में सी.एम साहब के आने का हवाला देते हुए रेड करने में हिच किचाहट दिखलाते टालमटोल करते रहे, इसी दौरान शिववेना के बढ़ते कायकर्ताओं को देखते फिर तकरीबन 1 घंटे बाद चोंकी इंचार्ज रेड करने के लिए तैयार हुए। इस कार्यवाही में पुलिस की भूमिका संदेह में आ गई है ।