पुलिस वीक के चलते डव्ल्यू /आईजीपी कई करेंगे उद्घाटन

0
1419

पुलिस वीक के चलते डव्ल्यू /आईजीपी कई करेंगे उद्घाटन
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /करण शर्मा ;—चंडीगढ़ पुलिस अपने पुलिस वीक के चलते अपनी अच्छी छवि और अपनी बनती भूमिका निभाने में कभी कोई कोर कस्र नहीं रहने देती है ! समाज और शहर को नई सहूलियतें देती है और अपने कर्मचारियों के लिए भी कई उपयोगी ट्रेनिंग्स देती है ! 24 नवंबर को स्मार्ट आई कार्ड फॉर चंडीगढ़ पुलिस के तहत पुलिस हैड क्वार्टर में बाद दोपहर 12 बजे डव्ल्यू /आईजीपी वितरण करेंगे ! कल्चरल इवनिंग के तहत डीएवी एमसीएम कालेज सेक्टर 36 में वूमेन सेफ्टी एंड सेल्फ डिफेन्स के अवसर पर डव्ल्यू /आईजीपी बतौर चीफ गेस्ट शिरकत करेंगे ! ये प्रस्तुति के बाद पुलिस लाइंस में मल्टी पर्पज़ हाल में डव्ल्यू /आईजीपी एयर कंडीशनिंग हॉल का उद्घाटन करेंगे ! ये प्रोग्राम शाम को पांच बजे आयोजित होगा ! पुलिस हैड क्वार्टर में तैनात पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक इसी जगह डॉक्यूमेंट्री रिलीज की जाएगी ! और फिर कल्चरल प्रोग्राम फॉर पुलिस पर्सोनल स्कॉलरशिप फॉर पुलिस वार्डस के मौके आयोजित होगा ! उक्त अवसरों पर पुलिस अधिकारीयों और कर्मचारियों के फैमिलज भी आनंद लेने हाजिर हो सकती हैं !