पूर्व एसएचओ और मोजूदा एएसआई पर अवैध शराब मोहिया करवाते हुए शराब का कारोबार शुरू करवाने के गम्भीर आरोप ,

0
1467

जालन्धर 24अक्टूबर (राजीव धामी):शराब तस्कर तरसेम लाल ने जालन्धर के प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि बस्ती बावा खेल के पूर्व एसएचओ और मोजूदा एएसआई पर गंभीर केस डाल हवालात में भेजने की धमकी देने का आरोप लगया।तरसेम ने बताया कि पूर्व एसएचओ नरेश जोशी और मोजूदा एएसआई कुलवंत सिंह ने उनको अवैध शराब का कारोबार शुरू करवाया था।उन्होंने बताया कि इस कारोबार को चलाने के एवज में एस.एच.ओ ने तरसेम से 15 हज़ार रु और ए.एस.आई को 3000 रु देने के लिए कहा गया।इस अवैध शराब के कारोबार के लिए अवैध शराब भी एसएचओ और एएसआई ही मोहिया करवाते थे।कुछ महीने ये कारोबार इसी तरह लेन देन के आधार पर चलता रहा।कुछ महीने बाद दोनों पंजाब पुलिस के मुलाजिमों का लालच बढ़ता गया और दोनों ने 15000 रु और 3000 रु की जगह 50,000 रु मांगने शुरू कर दिए।तरसेम ने इन दोनो मुलाजिमों की इस डिमांड को पूरा करने में असमर्थता दिखाई, इसके के बाद दोनों पंजाब पुलिस मुलाज़िम धमकियां देनी शुरू कर दी, जिससे तंग आ कर 24 अगस्त को जालन्धर पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत दी थी पर शिकायत पर कोई उचित कार्यवाही नही की गई।इस शिकायत के बाद दोनों पुलिस मुलाजिमों ने तरसेम और उसके परिवार गंभीर अवैध व जूठे केस में फसाने की धमकियां भी दी।तरसेम ने पुलिस प्रशासन से व मोजूदा सरकार से दोनों पंजाब पुलिस मुलाजिमों पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।