पूर्व रेल मंत्री दलबल के साथ उतरे भाजपा के निर्णयों के खिलाफ

0
1161

पूर्व रेल मंत्री दलबल के साथ उतरे भाजपा के निर्णयों के खिलाफ

चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /करण शर्मा/एनके धीमान ;—–पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने आज कांग्रेस के पूर्व मेयरों व् पार्षदों पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं के दलबल सहित नेहरू पार्क में भातीय जनता पार्टी के धक्केशाही भरे व्यवहार के खिलाफ रोष जताने हेतु सर्दी के मौसम एम जमीन पर बैठ कर रोष दर्ज करवाया ! भाजपा के खिलाफ खूब नारे बाजी भी हुई और बड़े तो बड़े छुटभैय्या नेता भी खूब गरजे ! भाजपा का यूँ तो चंडीगढ़ में कई गलत नीतियों और घोषणाओं के चलते विरोध दर्ज अभियान चल रहा है ! आज के एकत्र्ता को सम्बोधित करे वालों में पवन कुमार बंसल मुख्य वक्ता थे ! मौजूदा चंडीगढ़ कांग्रेस पार्टी इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा सहित पूर्व मेयर सुरिंदर सिंह मनीमाजरा और पूर्व मेयर कमलेश बनारसी आदि शुमार रहे ! कांग्रेस के ग्रामीण बेल्ट से सक्रिय कार्यकर्ता मेजर सिंह मख्खन माजरा ने बताया कि भाजपा की नीतियों का सब से बुरा असर गरीब तबके पर हुआ ! जिनका राशन तक मिलना बंद करवा दिया गया ! और जो नकद धनराशि उनके बैंक खाते में जा रही उसकी भी असलियत जल्दी लोगों को पता चल जाएगी !
इस मौके पर डॉ ओ पी वर्मा और कमलजीत सिंह पंछी और अनेकों युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता जुड़े रहे ! सर्दी की मार झेलने को अच्छा बताते हुए पेट की मार को असहनीय करार देते हुए पूर्व मेयर कमलेश ने कहा कि भाजपा की नीतियां न जाने क्यों आम आदमी के लिए दमनकारी बनती जा रही हैं ! पूर्व मेयर हरफूल कल्याण ने कहा कि किसी को भरोसा नहीं था कि भाजपा इतना भयंकर रूप लेते हुए आम रियाया को पीसने पर तुल जाएगी ! रोष धरने में वहां से गुजरने वाले लोग भी जुड़ते गए और खूब बड़ी भीड़ जुटती गई ! पुलिस ने भी खूब मुस्तैद प्रबंध किये थे ताकि शांति व्यवस्था भंग न हो सके !