पूर्वी चम्पारण के संग्रामपुर प्रखंड नजारत से नौ लाख रुपए की अवैध निकासी

0
1465

संग्रामपुर चम्परन 10 नवंबर (नवेन्दु सिंह): – प्रखंड नजारत से 9 लाख  9 हजार  536 रुपए की अवैध निकासी का मामला प्रकाश मे आया है । प्रखंड नाजिर परशुराम प्रसाद के द्वारा थाना मे आवेदन देकर मनरेगा कमप्यूटर आपरेटर प्रशांत कुमार को आरोपित किया गया है ।उत्तर बिहार ग्रामिण बैंक भवानीपुर के चेक संख्या  127796 द्वारा  2 लाख  60 हजार रुपए की निकासी  30 अक्टूबर से  8 अक्टूबर  2015  के बीच की गई है ।बैंक के द्वारा बताया गया कि निकासी करने वाला व्यक्ति अपने को प्रखंड का नाजिर बताया वही बैंक आफ इंडिया बरियरिया शाखा से चेक संख्या  02036  एव  02037  से  6 लाख  8  सौ रुपए एव  48726  रुपए की निकासी की गई है । नाजिर के द्वारा चेक भलुम का मिलान किया गया तो उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक भवानीपुर के चेक संख्या  127775  से  127800 भलुम की नाजिर द्वारा निकासी कर निर्गत पंजी मे दर्ज है वही चेक संख्या  127796  गायब है वही बैंक ऑफ इंडिया के चेक संख्या  02026  से  02050  के भलुम मे देखा गया तो  02036  एव  02037  नही था । सबसे बडी बात तो यह है की उक्त चेक बुक से एक भी चेक नही काटा गया है ।बी डी ओ सुनील कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है कारवाई तय है थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।