प्रगतिशील किसान अपनी वैज्ञनिक खेती की जानकारी अन्य किसानों को दे- डीएम

0
1345

फिरोजाबाद। प्रगतिषील किसान अपनी वैज्ञनिक व तकनीकी खेती की जानकारी अधिक से अधिक दूसरे सामान्य किसानों को देकर कृषि उत्पादन में जनपद में क्रान्ति लाऐं। जनपद में बकरी पालन का 300 इकाईयों का लक्ष्य है, इच्छुक किसान इसके लिए आवेदन करें।
उक्त उद्गार जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीयकरण एवं कृषक जागुरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी व किसान मेले का उद्घाटन के अवसर पर दिए। जिलाधिकारी ने पालीवाल होल में किसान मेला/रबी गोष्ठी का उद्घाटन फीटा काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि रबी की फसल मंे चाहे कोई भी चुनोती क्यों न आए फिर भी हम जनपद का कुषि उत्पादन में मण्डल व प्रदेष में प्रमुख स्थान लाकर किसानों को समृद्धिषाली बनायेगें। उन्होंने कहा कि किसान अपनी आमदनी बड़ाने के लिए विवधीकरण व उद्यानीकरण के साथ छोट-छोटे कुटीर उद्याोग लगाऐं। वित्तपोषित की धन राधि को कृषि के कार्यों में लगाकर धन का सदपयोग करें। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने गोष्ठी के दौरान किसानों की एक एक कर समस्याऐं सुनी और अधिकतर समस्याओं को मौके पर ही कृषि से जुड़े अधिकारियों को निर्देष देकर निस्तारित किया। इस अवसर पर उप निदेषक कृषि डीपी सिंह ने किसानों से अपील की कि वह अपना पंजीकरण अवष्य करालंे इसके लिए मेला प्रांगण में ही पंजीकरण काउन्टर लगा हुआ है। इस के बाद भी 15 नवम्बर तक पंजीकरण वैवसाइट खुली रहेेंगी। गौष्ठी के दौरानद कृषि विषेषज्ञ डा0 ओपी राजपूत, कृषि विज्ञनिक सुभाष षर्मा, जेसी षर्मा ने विभिन्न जानकारी देकर किसानों को लाभान्वित किया। कार्य क्रम का संचालन पषुपालन विषेषज्ञ डा0 राजेष पाराषर, ने किया। इस मौके पर कृषि अधिकारी अखिलेष पाॅडे, सहित सभी कृषि से जुडे़ जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।