प्रतिष्ठित जैन परिवार पर मात्र 2500 के बिल के लिये हुआ 353 का मामला दर्ज, कानून का हो रहा दुरूपयोग।

0
1488

ग्वालियर।१८ दिसंबर[ सीएनआई ब्यूरो ]कानून  स्वयं को सरकारी कर्मचारी बताकर बिजली कंपनी के कर्मचारी द्वारा मात्र 2500 रूपये के लिये माधव नगर एल 106 निवासी जेपी जैन के घर पहुंचकर बदतमीजी से पेष आये। जेपी जैन द्वारा बिल जमा करने की बात कही गई, इस पर बिजली कर्मचारी केषव पुत्र दीना बघेल ने मारपीट करने और धमकी देने का मामला झांसी रोड़ थाने में जेपी जैन के विरूद्ध दर्ज करा दिया। और पुलिस ने आज्ञाकारी बालक की तरह शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर लिया। बताया गया कि बिजली कंपनी के करोड़ों रूपये प्रायवेट और सरकारी लोगों पर बकाया हैं, मात्र 2500 रूपये के लिये प्रतिष्ठित जैन परिवार से गाली-गलौज करने पर विवाद हुआ था। उस पर शासकीय कार्य में बाधा कहां से आ गई, जो पुलिस ने भी तत्परता से एक पक्ष सुनकर मामला दर्ज कर लिया।