प्रदेश भर में कार्यरत लगभग 1000 हज़ार कर्मचारी बेतन संबंधी समस्या से परेशान,

0
1457

इंदोरा 8 दिसम्बर ( गगन ) हिमाचल प्रदेश की पंचायतो में निर्माण कार्य करबाने बाले ब् विकास की रीढ़ की हड्डी माने जाने बाले तकनीकी सहायकों के सामने बेतन संबंधी समस्या पिछले सात माह से चल रही है ।प्रदेश भर में कार्यरत लगभग 1000 हज़ार कर्मचारी बेतन संबंधी समस्या से काफी परेशान है । बिकास खण्ड इन्दौरा के तकनीकी संघ के प्रधान कमलजीत सिंह ने बताया के हमे पिछले 7 माह से बेतन नही मिला है । आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते अब तो दुकानदारों ने भी उन्हे उधार देना बंद कर दिया है और इसके साथ साथ कई माह से बच्चो के स्कूल की फीस तक नही दे पाए है ।अब तो सहकर्मी भी तकनीकी सहायकों को उधार देने में आना कानी कर रहे है ओर उल्टा पंचायतो के कार्यो का भोज दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है इन सब समस्याओ के चलते भी तकनीकी सहायक पूरी लगन से अपना कार्य कर रहे है । 2 माह पहले हिमाचल सरकार ने कुछ श्रेणीयो के लगभग 500 सो तकनीकी सहायकों को नियमित भी किया था ।नियमित तकनीकी सहायकों ओर दूसरे दैनिक बेतन भोगी तकनीकी सहायकों को किसी को भी बेतन नही मिला रहा है ।जिसके चलते तकनीकी सहायक आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान चल रहे है ।उन्होंने सरकार से मांगः की है उन्हे हर माह समय पर बेतन दिया जाए ।
इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी इन्दौरा से बात की गई तो उन्होंने कहा के तकनीकी सहायकों की कुछ महीनों से बेतन संबंधी समस्या चल रही है जोकी हमारे धीयांन में है । इनके बेतन संबंधी सभी ओपचारीकताए नम्भर माह तक बिकास खंड इन्दौरा द्वारा पूरी कर ली गई है क्योकी इनके बेतन का प्राबधान मनरेगा के अंतर्गत केंदर सरकार द्वारा किया जाता है जैसे ही केंद्र सरकार से बजट आएगा इनका बेतन दे दिया जाएगा ।