प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश होगा तथा उद्योगों का प्लायन रूकने से आर्थिक समृद्धि आएगी—कृष्ण कुमार बेदी

0
1545
कैथल 21 अक्टुबर (राजकुमार अग्रवाल ) हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री  कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि युवा उत्सव में गतिविधियों से युवकों
को नई ऊर्जा मिलती है तथा उनकी ऊर्जा का उपयोग रचनात्मक कार्यों में होने से देश के भविष्य के निर्माण में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की युवा
शक्ति ही असली ताकत है, उसे सही मार्ग दर्शन देना समाज का दायित्व है।  कृष्ण कुमार बेदी आज स्थानीय डा. भीमराव अम्बेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय
के कुरूक्षेत्र जोन के तीन दिवसीय 38वें जोनल युवा उत्सव समारोह का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवा उत्सव में
सांस्कृतिक गतिविधियां हमारी प्राचीन संस्कृति को सहेजने का सराहनीय प्रयास है। इन गतिविधियों से युवा पीढ़ी को सही मार्ग दर्शन मिलता है। उन्होंने कहा कि
हरियाणा भगवान श्री कृष्ण की तथा गीता की जन्म स्थली है, जहां संस्कार और संस्कृति को विशेष महत्व दिया जाता है। ऐसी गतिविधियों से कालेज के प्राध्यापक व
छात्र कार्यक्रम की नई ऊंचाईयों को छुते हुए प्रतिभाओं को प्रतिभा प्रदर्शन का मौका देंगे। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के
विकास का जो सपना संजोया है, उसे युवा वर्ग साकार करने में सहयोग देंगे। कृष्ण बेदी ने सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपने स्वैच्छिक
कोष से एक लाख रुपए तथा कालेज को चार लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।राज्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने गौ रक्षा के लिए गौ संवर्धन बिल पास
किया है, जिससे हमें गौ संवर्धन को सुरक्षित रखने का मार्ग प्रशस्त हो सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले एक वर्ष में नई उद्योग नीति लागू की है, जिससे
प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश होगा तथा उद्योगों का प्लायन रूकने से आर्थिक समृद्धि आएगी।  कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि प्रदेश में नई खेल नीति लागू करने के
बाद खिलाडिय़ों को खेल के मैदान में कदम रखते ही सरकार की तरफ से सुविधाएं जुटाई जाएंगी, जबकि पिछली सरकारों में खेलों में उपलब्धियां हासिल करने के बाद
खिलाडिय़ोंं को मान-सम्मान दिया जाता था। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा बुढ़ापा, विधवा और विकलांग पैंशन को बैंकों के माध्यम से
भुगतान के लिए ऑनलाईन किया गया है। इस नई व्यवस्था से जहां पात्र व्यक्ति पैंशन के लाभ से वंचित नही रहेगा और अपात्र व्यक्ति पैंशन का लाभ प्राप्त नही कर
सकेगा। श्री बेदी ने बताया कि 1600 करोड़ रुपए की धनराशि प्रदेश में सड़कों के निर्माण के लिए मंजूर की गई है तथा ये केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री  नितिन गड़करी
द्वारा 30 हजार करोड़ रुपए सड़कों के निर्माण के लिए खर्च करने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी मास प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सोनीपत में
मानेसर, कुंडली, एक्सप्रेस हाईवे का शिलान्यास करेंंगे, जिससे हरियाणा प्रदेश न केवल सड़कों में बल्कि अन्य विकास कार्यों में भी देश का एक मॉडल प्रदेश बनकर
उभरेगा। राज्य मंत्री ने कहा कि बिजली की व्यवस्था को सुधारने के लिए म्हारा गांव-जगमग गांव योजना शुरू की गई है। इस योजना से बिजली चोरी रोकने के
साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त बिजली की आपूर्ति की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं की तरफ बिजली के बिल बकाया है, उन्हें बिजली के बिल
भरने के लिए प्रेरित करेंगे। बिजली बिलों की अदायगी से ही बिजली की आपूर्ति में सुधार आएगा। जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजपाल तंवर ने कहा कि आज टीवी
चैनलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भरमार है, लेकिन ऐसे युवा उत्सवों में हम अपनी मूल संस्कृति से जुड़े रहते हैं, जिससे युवा वर्ग को अपनी संस्कृति और संस्कारों
का ज्ञान मिलता है। उन्होंने युवा वर्ग से अनुरोध किया कि वे इन अवसरों का लाभ उठाकर अपनी प्रतिभा में निखार लाएं।  डा. भीम राव अम्बेडकर राजकीय
महाविद्यालय के प्रिंसिपल डा. ऋषि पाल बेदी ने राज्य मंत्री का स्वागत करते हुए कालेज की खेल, शिक्षा, संस्कृति के क्षेत्र में उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि कालेज में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं। उन्होंने जोनल युवा उत्सव के आयोजन के दौरान तीन दिन तक होने वाली
विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर भाजपा नेता धर्मपाल शर्मा, डीएवी कालेज गुहला-चीका के प्रिंसिपल रमेश ढांडा तथा कालेज
के प्राध्यापक उपस्थित थे।
DSCN9752