प्रभू यशु मसीह के जन्म दिन को समर्पित मुकेरिया में विशाल समरोह का आयोजन

0
1747

मुकेरिया 30 दिसम्बर ( प्रेम कुमार ) प्रभू यशू मसीह के जन्म दिन को समर्पित विशाल समरोह आज होशियारपुर के मुकेरिया में करवाया गया जिस में अल्प संख्यक समूह के राष्ट्रिय अध्यक्ष अबदुल रशीद अंसारी व उपअध्यक्ष एसएम अकरम के इलवा पंजाब अल्प संख्यक समूह के राज्य जनरल सेक्टरी अमेनुयलपोल गिल मुख्य रूप में पहुंचे वही इस समरोह में पंजाब भर से आये पास्टर सेहीबन ने माज़दा संगत को प्रभू यशु मसीह के जीवन को अपनाते हुए उनके बताये रास्तो पर चलने के लिए परेरित किया प्रभू यशु मसीह के जन्म दिन को समर्पित आज होशियारपुर के मुकेरिया में एक विशाल समरोह का आयोजन किया गया जिस में पंजाब भर से आये पास्टर सेहीबन के ने उपस्थित संगत को प्रभू यशु मसीह के जीवन को अपनाते सचाई के रह और धर्म के रह पर चले ने की प्रेरणा दी वही इस अवसर पर अल्प संख्यक समूह के राष्ट्रिय अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी,उपअध्यक्ष एसएम अकरम व पंजाब जनरल सेक्टरी अल्प संख्यक समहू के अमेनुयलपल गिल मुख्य रूप में पहुंचे यहाँअब्दुल रशीद अंसारी ने अल्प संख्यक समूह को प्रदेश में आने वाली मुश्किलो को जल्द हल करने की बात की
वही इस अवसर पर पंजाब जनरल सेक्टरी अल्प संख्यक समूहअमेनुयल पल गिल ने बतया की पंजाब में सब से बड़ी समस्या उनको कब्रिस्तनो की है जिसके लिए उनोने इस सबंध में सरकार से भी बात की है और जल्द ही सरकार ने हर जिले के डीसी को यह ऑडर किये है की गावो में अल्प संखयको को जल्द ही कब्रिस्तनो के लिए जमीने उपलब्द करवाई जाये।