प्रशासन माइनिंग माफिया पर काबू पाने में नाकाम ,

0
1456

इन्दोरा 21 नवम्बर ( गगन ) पंजाब हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों के गांब माइनिंग माफिया से काफी प्रभाभित हो रहे है । इस बात की सच्चाई है ब्लॉक हाजीपुर के गाँव झंग की । इस गाँव के खनन माफिया से प्रभाभित किसान चरणजीत सिंह ने बताया के उसने सड़क के कीनारे 2 एकड़ भूमि में गन्ने की फसल लगाई थी जोकी अब पुरी तरह तैयार है ।परंतु माइनिंग माफिया की भारी गिनती में गैर कानूनी माइनिंग करके भारी भरकम गाडियो लेकर हिमाचल प्रदेश से पंजाब सीमा में प्रवेश कर रहे है ग्रामीण सड़को के साथ साथ रास्ते के कीनरे लगाई गई फसले भी माइनिंग माफिया की भेंट चढ़ रही है।जिसके चलते चरणजीत सिंह और अन्य किसानो को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है
आज गाँव झंग में चरणजीत सिंह,हेम राज , साभी बेला सारियाना,प्यारा सिंह जमालपुर ओर बलवंत सिंह ने कहा के अगर प्रशाशन जल्द ही गाँव से गुजरने बाले गैर कानूनी माइनिंग से भरी भारी भरकम गाडियो की आबाजाही को बन्द करबाए अगर प्रशंशन जनता की समस्या को हल नही करता है तो इन गाडियो को बंद कारबने के लिए ग्रामीण स्तर पर संघर्ष कमेटी बना कर संघर्ष किया जाएगा । ।इस मौके पर धरमिंदर सिंह खनन रोको जमीन बचायो संघर्ष कमेटी की तरफ से समूह इलाका निबासियो को माइनिंग माफिया के विरुद्ध संघर्ष और तेज करने को कहा ओर कहा के जिस तरह की माइनिंग हाजीपुर के गांवों में की जा रही है इससे क्षेत्र में पानी का स्तर बड़ी तेजी से नीचे जा रहा है और खेती योगय जमीन पर 100-100 फुट की जा रही माइनिंग भयांनक तबाही को नेयोता दे रही है । जिस प्रकार की भारी गाडीयों की आबजाहि भबनाल गाँव के ग्रामीन पुल से जारी है और यह पुल टूटने की कगार में खड़ा है और इसका जिमेबार कौन होगा ।उन्होंने कहा के प्रशासन माइनिंग माफिया पर काबू पाने में नाकाम शिद्ध हो रहा है ।और उनसे सख्ती से नही निपट रहा है और गैरकानूनी माइनिंग रोकने बालो के खिलाफ झूठे केस बनाने में जुटा हुआ है इसके चलते पूरे क्षेत्र में प्रशासन के खिलाफ काफी रोष है चरणजीत सिंह ने बताया के एक दिन रात में 250 से अधिक ट्रक ट्रालियों की आवाजाही चल रही है जिसके चलते सरकारी संपत्ति का भी नुकशान हो रहा है ।लोगो ने सरकार बिरुद्ग भी नाराजगी जाहिर की है के पंजाब में कांग्रेस सरकार से सत्ता में आने के बाबजूद भी गैर कानूनी माइनिंग बेरोक जारी है