प्लास्टिक फैक्टरी में लगी आग से अब तक 14 से ज्यादा शव बरामद,मुख्य मंत्री ने किया घटना स्थल का दोरा, भावाधस नेता लक्ष्मण द्राविड़ की संस्कार में पहुंचे हजारो शहर वासी पहुंचे

0
1390
लुधियाना 22 नवम्बर ( सी एन आई ) गत दिनों सुफीयां चौक के पास प्लास्टिक फैक्टरी में लगी आग से अब तक 14 से ज्यादा लोगो शव बरामद किये जा चुके है और जैसे जैसे मलबा उठाया जा रहा है शवों की तादात बढ़ती ही जा रही है और अब किसी के जिन्दा रहने की संभावना बहुत कम रह गई है शव की हालत देखी नहीं जा रही एक शव का तो सर ही धड़ से अलग हो गया है
मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने घटना स्थल का दोरा करते हुए जिला अधिकारियों व अन्य अधिकारियो से घटना सम्बन्धित जानकारी हासिल की। और मतृक के परिवारों के प्रति सहानिभूति दिखलाते हुए कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने सरकारी कर्मचरियो को दस दस लाख रूपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी और अन्य परिवारों को दो दो लाख रुपए की सहायता देने व् सरकारी ख़र्चे पर इलाज करवाने के निर्देश जारी किये है मुख्य मंत्री के साथ लोकल बॉडी मनिस्टर नवजोत सिंह संधू पी पी सी सी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ सांसद रवनीत बिट्टू,विधायक भारत भूषण आशु, सुरिंदर डावर,संजय तलवाड़ ,डी सी प्रदीप अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर आर एन ढोके, निगम कमिश्नर,स जसकिरण सिंह,भी मौजूद थे,
दूसरी तरफ भावाधस के राष्ट्रीय निर्देशक लक्ष्मण द्राविड़ का दोपहर दो बजे दरेसी के शमशान घाट में संस्कार कर दिया गया है शव यात्रा में शामिल परिवारिक सदस्यों को रो रो कर बुरा हाल था और सब की आँखे नम: थी शव यात्रा में पहुंचे अनेक राजनैतिक धार्मिक समाजिक ऐसोशियशन के प्रतिनिधियों उद्योगपति व् हजारो की संख्या में शहर वासी शामिल हुए, शमशान घाट में लक्ष्मण द्राविड़ को चाहने वालो की भारी संख्या को देखते जिला प्रसासन की और से भारी पुलिस बल तैनात किया गया था,